ubse.uk.gov.in, UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने घोषणा की है कि 2025 के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी, जिसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – ubse.uk.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

बता दें कि इस बार बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट देखने की एक खास व्यवस्था भी की है। दरअसल, इस बार परीक्षा परिणाम न केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर बल्कि स्कूलों की वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे और ऐसा पहली बार होगा जब स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट के अलावा अपने-अपने स्कूल की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख पाएंगे।

इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2,23,403 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है जिसमें से 1,13,690 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं और 1,09,713 कक्षा 12वीं के हैं। 2024 में उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में कुल 89.14 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे जबकि 12वीं में 82.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। कक्षा 10 के लिए, टॉपर प्रियांशी रावत थीं और कक्षा 12 के लिए, संयुक्त शीर्ष रैंक धारक पीयूष खोलिया और कंचन जोशी थे।

Live Updates

UK Board 10th 12th Result 2025 Live: इस साल कितने बच्चों ने दी परीक्षा?

इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2,23,403 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है जिसमें से 1,13,690 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं और 1,09,713 कक्षा 12वीं के हैं।

UK Board Result 2025 Live: 19 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी।




Source link