UGC NET final answer key 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच किया गया था, यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के जरिए हुई थी। । 81 विषयों की फाइनल आंसर की NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी प्रारंभिक आंसर की जारी कर चुका है जिस पर एजेंसी ने आपत्ती भी मांगी थी। उम्मीदवारों को एक आंसर पर आपत्ती दर्ज करने के लिए 1000 रुपये शुल्क देना था।

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा में भाग लेने के लिए 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ऑफिशियल डेटा के अनुसार 5,26,707 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया। यह पिछले साल की तुलना में काफी कम है, पिछले साल 7,93,813 उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस साल परीक्षा में बैठने वालों में से 47,161 छात्र ईडब्ल्यूएस श्रेणी के थे ।

NTA UGC NET final answer key 2020: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए NTA UGC NET final answer key लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक फाइनल आंसर की पीडीएफ खुलेगा

जो उम्मीदवार यूजीसी नेट क्लियर करेंगे, वे सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्र होंगे। जेआरएफ या जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी टॉप उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद NTA द्वारा ई-प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link