NTA UGC NET Admit Card 2020: यूजीसी नेट के एग्जाम होने वाले हैं। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आपने भी इसके तहत आवेदन किया था तो आप आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नए नियमों के अनुसार, परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत) स्कोर करने की आवश्यकता होती है। योग्य उम्मीदवारों में से केवल शीर्ष 6 प्रतिशत को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। परीक्षा को पास करने वाले सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पद के लिए पात्र होंगे।
NTA UGC NET Admit Card 2020: Download Here
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं अब 24 सितंबर से शुरू होनी हैं। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले सेल्फ डेक्लेरेशन देना होगा जिसमें उन्हें अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी। डिक्लेरेशन देने के बाद ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा और एडमिट कार्ड पर किसी भी अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट और यूजीसी नेट दोनों आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहने का सुझाव दिया गया है।
Live Blog
NTA UGC NET Admit Card 2020:
Source link