NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates: नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी NTA जल्‍द ही तीसरे चरण के UGC NET June 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 09 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। अपने हॉल टिकट पर छात्र एग्‍जाम सेंटर, टाइमिंग और स्लॉट आदि की जानकारी जरूर चेक कर लें। शीर्ष अदालत और केंद्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, परीक्षा में सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे। उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम पर ही सेंटर पर पहुंचना होगा और फेस मास्क और दस्ताने भी पहनना अन‍िवार्य होगा। छात्र अपने साथ एग्‍जाम सेंटर में एक पारदर्शी पानी की बोतल और सेनिटाइज़र भी ले जा सकते हैं।

UGC NET Admit Card 2020 Live Updates: Download link here

उम्मीदवारों को परीक्षा और एडमिट कार्ड पर किसी भी अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट और यूजीसी नेट दोनों आधिकारिक वेबसाइट की जांच करते रहने का सुझाव दिया गया है। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा। उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचें तथा अपने साथ कोई भी गैर जरूरी सामान न ले जाएं। केवल एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की फोटोकॉपी के साथ एग्‍जाम सेंटर पर जाएं और सेंटर पर सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखें।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates:


Source link