NTA UGC NET Admit Card 2020 Live Updates: UGC NET June 2020 एग्जाम के अगले चरण के एग्जाम के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं। बता दें कि अगले फेज़ के एग्जाम 09 अक्टूबर से शुरू हैं जिसके लिए हॉल टिकट 4 दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। वेबसाइट पर फिलहाल 01 अक्टूबर तक पूरी हो चुकी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड का ही लिंक है, जिसके साथ ही सूचना दी गई है कि जल्द ही आगे की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
NTA UGC NET Admit Card 2020: Download Here
बता दें कि अदालत के निर्देश के अनुसार, NTA ने एग्जाम सेंटर्स की गिनती बढ़ा दी है जिसके बाद परीक्षा कई दिनों तक आयोजित की जा रही है और एडमिट कार्ड भी अलग अलग फेज़ में जारी किए जा रहे हैं। एग्जाम सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। छात्रों को मास्क एग्जाम सेंटर पर ही मिलेगा फिर भी सेंटर पर अपना मास्क पहनकर पहुंचना होगा। छात्रों की चेकिंग भी दूर से ही की जाएगी और तापमान भी मापा जाएगा। अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवार किसी भी ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
Live Blog
UGC NET Admit Card 2020 Live Updates:
Source link