UGC NET 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी योग्य उम्मीदवार NTA UGC NET 2022 के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है।

UGC NET 2022: ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह परीक्षा कुल 82 विषयों के लिए होगी। यह परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। हालांकि, अभी तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

How to apply for NTA UGC NET December 2021 & June 2022

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘UGC NET December 2021 & June 2022 (merged cycle) has been made live’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 5: फिर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

UGC NET 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एप्लीकेशन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, आर्थिक रूप से कमजोर/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपए और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 275 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।




Source link