UGC NET Notification 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।‌ सभी योग्य उम्मीदवार NTA UGC NET 2022 के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है।

UGC NET 2022: 82 विषयों के लिए होगी परीक्षा
आधिकारिक सूचना के अनुसार, जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए एनटीए द्वारा दिसंबर और जून साइकिल की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल 82 विषयों के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए द्वारा NET 2022 सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक दो शिफ्ट में होगी।

UGC NET 2022: जल्द घोषित होगी परीक्षा की तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह परीक्षा जून के तीसरे हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में आयोजित किए जाने की संभावना है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस परीक्षा की तारीख नहीं घोषित की गई है। इस परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग, ‌कम्युनिकेशन और डाटा इंटरप्रिटेशन सहित अन्य विषयों से कुल 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, दूसरे पेपर में संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलता है।

UGC NET 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सभी योग्य उम्मीदवार NTA UGC NET 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर 20 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।




Source link