UGC New Guidelines for University Exams 2020 Live News Updates: देश की लगभग सभी यूनिवर्सिटी अब एग्जाम कराने की तैयारी में हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले सब अपनी अलग अलग दलीलें दे रहीं थी, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला यूजीसी के पक्ष में सुनाया तो उसके बाद सभी ने एग्जाम कराने की तैयारी शुरू कर दी है। अदालत ने कहा कि राज्‍य परीक्षाएं कराने के लिए UGC से और समय मांग सकते हैं मगर बगैर परीक्षा कराए छात्रों को प्रोमोट नहीं कर सकते क्‍योंकि यूनिवर्सिटी को UGC के ऊपर अधिकार नहीं हैं।

UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates: Check Your Exam Date

परीक्षा ऑनलाइन देने वाले छात्रों को एग्‍जाम पेपर डाउनलोड करने और अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी की गई है ताकि रिजल्‍ट बिना देरी के घोषित किए जा सकें। यह भी तय किया गया था कि वैध कारणों से परीक्षा देने में असमर्थ छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। UGC ने दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि विश्वविद्यालयों के लिए किसी भी पेन और पेपर, ऑनलाइन, या 30 सितंबर, 2020 तक दोनों के संयोजन का उपयोग करके अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य है।

UGC NET 2020 Exam Admit Card Date : Check Here

Live Blog

UGC Exam Guidelines 2020 Live Updates:


Source link