TSCET Exam 2020 Date: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने अपने विभिन्न पोस्टग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट CET के लिए एक संशोधित डेटशीट जारी की है, जो कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी। उम्मीदवार अब 10 जून तक वेबसाइट- tsche.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए तारीखें पहले कोरोनावायरस महामारी COVID -19 और लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दी गई थीं। परीक्षाएं अब 1 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, या टीएस LAWCET 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जबकि EAMCET 6 से 9 जुलाई और इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, ICET 13 जुलाई को निर्धारित है।
वहीं अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें – तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGCET), इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET), पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGLCET), एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EdCET), और पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PolyCET) की भी घोषणा की गई है।
TS EAMCET 2020: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईएएमसीईटी) 6 जुलाई से 9 जुलाई, 2020 तक आयोजित किया जाएगा।
TS ICET 2020: तेलंगाना राज्य एकीकृत आम प्रवेश परीक्षा (टीएस आईसीईटी) 13 जुलाई, 2020 को आयोजित की जाएगी।
TS PGLCET 2020: तेलंगाना राज्य PG लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGLCET) 10 जुलाई, 2020 को आयोजित किया जाएगा
TS LAWCET 2020: तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET परीक्षा 10 जुलाई, 2020 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
TS EDCET 2020: तेलंगाना राज्य शिक्षा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EDCET) 15 जुलाई, 2020 को एक ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
TS ECET 2020: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET) 4 जुलाई, 2020 को एक ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि, इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। स्टेट सीईटी सेल ने पहले ही सिलेबस और मार्किंग स्कीम नोटिफिकेशन के जरिए जारी कर दी थी। सीईटी परीक्षा के सभी अपडेट और नोटिस के लिए, छात्रों आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link