यहां आपके सामने कुछ ऐसे सवाल रख रहे हैं जो पढ़ने में बहुत मुश्किल लग सकते हैं। लेकिन जितना टेढ़े सवाल उतना ही आसान जवाब। सवालों के जवाब भी ऐसे जिन्हें जानकार आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। ये अटपटे सवाल और उनके चटपटे जवाब, आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। अगर आपसे कोई पूछे वो कौन सी चीज है जो सिर्फ 1 रुपये की है लेकिन उससे आपका पूरा कमरा भर सकता है? या पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं? या ऐसा कौन सा काम है जो कुंवारी लड़की नहीं कर सकती है? तो नीचे लिखे जवाब आपके काम आएंगे।

सवाल: सिगरेट को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहते हैं।

सवाल: उस चीज का नाम बताइए जिससे आग जला नहीं सकती शास्त्र उसे काट नहीं सकती पानी उसे बिगाड़ नहीं सकते और मौत मर नहीं सकती ?
जवाब: परछाई

सवाल: ऐसा कौन सा काम है जो कुंवारी लड़की नहीं कर सकती है?
जवाब: मांग में सिंदूर नहीं भर सकती है।

सवाल: बाप ने बेटी को 1 गिफ्ट दिया और कहा भूख लगे तो खा लेना, प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना, बताइये की ये गिफ्ट क्या है?
जवाब: नारियल

सवाल: पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं।

सवाल: मे घूमेला लहंगा पहीने एक पाव से रहे खड़ी आठ हाथ है उस नारी के सूरत उसकी लगे परी सब कोई उसकी चाह करें है मुसलमान हिंदू छतरी खुसरो ने यह कहीं पहेली दिल में अपने सोच जरी ?
जवाब: छतरी

सवाल: वह कौन है जिसे डूबते देखना हर कोई पसंद करता है लेकिन कोई बचाने नहीं आता?
जवाब: सूरज

सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल हैं।

सवाल: अगर आपसे एक रुपये का कुछ सामान मंगवाया जाए और यह कहा जाए कि, ऐसी चीज लाओ जिससे सारा कमरा भर जाए, तो आप क्या सामान खरीद कर लाएंगे?
जवाब: एक माचिस और मोमबत्ती (रोशनी से पूरा कमरा भर जाएगा)




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link