TNPSC Group 4 Recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने ग्रुप 4 के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट में सिर्फ 2 दिनों का समय और बचा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in के जरिए 28 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 7301 रिक्तियों को भरा जाना है। आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च 2022 से जारी है। यह भर्ती TNPSC ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2022 ग्रुप 4 के तहत निकाली है।

TNPSC Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
ग्राम प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी, कनिष्ठ सहायक (गैर-सुरक्षा), कनिष्ठ सहायक (सुरक्षा), बिल कलेक्टर ग्रेड- I, फील्ड सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन, टाइपिस्ट और स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड- III) सहित विभिन्न रिक्तियों के कुल 7302 पदों को भरा जाएगा।

TNPSC Group 4 Bharti 2022: शैक्षणिक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

TNPSC Group 4 Vacancy 2022: आयु सीमा
ग्राम प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष से बीच होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

TNPSC Group 4 Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

TNPSC Group 4 Exam Date 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 अप्रैल 2022
परीक्षा की तिथि – 24 जुलाई 2022




Source link