TNDTE Diploma Result October 2019: जहां एक ओर तमिलनाडु परीक्षा प्राविधिक शिक्षा निदेशालय (TNDTE) द्वारा अक्‍टूबर डिप्‍लोमा परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित किए जाने की खबरे हैं, वहीं आधिकारिक वेबसाइटों intradote.tn.nic.in तथा tndte.gov.in पर रिजल्‍ट के लिंक खुल नहीं रहे हैं। रिजल्‍ट आमतौर पर जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाते हैं, लेकिन अभी तक छात्र अपना रिजल्‍ट चेक नहीं कर पाए हैं।

TNDTE अप्रैल में डिप्लोमा परीक्षाएं आयोजित करता है जिसके रिजल्‍ट जून में जारी किए जाते हैं जबकि अक्टूबर परीक्षा के रिजल्‍ट जनवरी में जारी किए जाते हैं। रिजल्‍ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइटों intradote.tn.nic.in और tndte.gov.in पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक उपलब्ध होगा।

DOTE, TNDTE Diploma Result October 2019: कैसे चेक करें रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइटों intradote.tn.nic.in तथा tndte.gov.in पर जाएँ।
स्‍टेप 2: अब होम पेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर भरें और लॉग-इन करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

रिजल्‍ट चेक करने के लिंक को अभी तक एक्टिव नहीं किया गया है और जल्द ही इसके लाइव होने की उम्मीद है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय की स्थापना 14 अक्टूबर, 1957 को की गई थी। उच्च शिक्षा विभाग का गठन 1997 में सचिवालय के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से विभाजन के बाद किया गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई

  • Sarkari Naukri-Result 2020 Notification LIVE Updates: सरकारी नौकरी ही सरकारी नौकरी, जानिए आपके लिए कौनसी है फिट, कब तक कर सकते हैं अप्लाई
  • Chandra Grahan 2020 Date, Timings: साल का पहला ग्रहण लगने में कुछ ही घंटे बाकी, जानिए क्या खास है इस ग्रहण में
  • Sarkari Result 2020, Sarkari Naukri-Job 2020 LIVE Updates: यूपी, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत इन राज्यों में निकली हैं सरकारी नौकरी
  • Chandra Grahan 2020 Date, Timings in India: लगने जा रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या पड़ेगा आपके ऊपर इसका प्रभाव





Source link