TN Board SSLC Class 10, +2 Class 12 Result 2022 Date and Time: तमिलनाडु बोर्ड ने एसएसएलसी (SSLC) और +12 यानी कक्षा 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी गई है। बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 जून 2022 को घोषित किया जाएगा। जिसके बाद सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा बोर्ड द्वारा एसएमएस पर भी रिजल्ट भेजा जाएगा।
TN Board Result 2022: इस समय पर जारी होगा परिणाम
आधिकारिक सूचना के अनुसार, तमिलनाडु बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट सुबह 9:30 बजे और 10वीं का रिजल्ट 12 बजे जारी होगा। इस साल बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 6 मई से 30 मई 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। जबकि, 12वीं की परीक्षा 5 मई से 28 मई तक चली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं की परीक्षा के लिए 9 लाख छात्र और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 7 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बता दें कि बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए सभी विषयों में न्यूनतम 35 अंक प्राप्त करना जरूरी है।
TN Board SSLC, HSE Result 2022: इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट
तमिलनाडु बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कई वेबसाइट पर जारी करेगा। यदि बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होती है तो छात्र इन वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
- dge.tn.gov.in
- dge.tn.nic.in
- tnresults.nic.in
- dge1.tn.nic.in
- dge2.tn.nic.in
Tamil Nadu Board Result 2022: कब मिलेगी मार्कशीट
तमिल नाडु बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि पिछले साल देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से परीक्षा रद्द कर दी थी। इसकी जगह छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट कर दिया गया था। तमिलनाडु बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए छात्र यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
Source link