ये ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर एडमिट कार्ड के अलावा एक वैलिट आईडी कार्ड भी साथ ले जाएं, जिसमें फोटो भी लगा होना चाहिए।
SSC GD Constable Admit Card 2021: एसएससी की कॉन्सटेबल जीडी भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है। ये परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई थी और 15 दिसंबर तक जारी रहेगी।
इसके लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, जिन्हें एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी, इसलिए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें। ये हैं वो साइट्स, जहां से एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।
SSC Southern Region- sscsr.gov.in
SSC Eastern Region- sscer.org
SSC North Eastern Region- sscner.org.in
SSC Western Region- sscwr.net
SSC Central Region- ssc-cr.org
SSC Kerala Karnataka Region- ssckkr.kar.nic.in
SSC Kerala Karnataka Region- ssckkr.kar.nic.in
SSC North Western Region- sscnwr.org
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी डिटेल्स संबंधित साइट पर डालनी होगी और लॉग इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट ले लें।
ये ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर एडमिट कार्ड के अलावा एक वैलिट आईडी कार्ड भी साथ ले जाएं, जिसमें फोटो भी लगा होना चाहिए।
Source link