16 जनवरी, 2021 को पटना – हटिया ट्रेन ढाई धंटे की देरी से रांची पहुंची, जिसकी वजह से 400 से ज्याादा परीक्षार्थियों का आरआरबी एनटीपीसी का एग्जाम छूट गया। जिन परीक्षार्थियों का एग्जाम छूटा है वे सभी झारखंड और बिहार के थे। उम्मीदवारों ने परीक्षा छूटने की शिकायत ट्वीटर के जरिए रेल मंत्रालय से की। इस पर रेल मंत्रालय ने बताया कि इस विषय में रांची रेल डिवीजन को निर्देश दे दिए गए हैं। इसका कोई भी फायदा परिक्षार्थियों को नहीं हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरआरबी चेयरमैन अनूप कुमार ने कहा कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। इस परीक्षा का आयोजन केंद्र स्तर पर हो रहा है। इसकी जानकारी संबंधित जोन और विभागों को दे दी गई है। जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई है उनके लिए दोबारा परीक्षा नहीं ली जा सकती है।
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के दूसरे फेज की परीक्षाएं 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जानी हैं। इस परीक्षा के लिए रांची में 8 सेंटर बनाए गए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 15 जनवरी की रात परीक्षार्थी ट्रेन में सवार हुए। इस ट्रेन को सुबह 7.45 मिनट पर पहुंचना था परंतु यह सुबह 10.15 मिनट पर पहुंची। वहीं एग्जाम सेंटर पर उम्मीदावरों को 10 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना था।
अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान
आरआरबी के चेयरमैन अनूप कुमार ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रांची जोन की ओर से होने वाली इस एग्जाम की जानकारी दक्षिण पूर्व और पूर्व – मध्य रेलवे को पत्र के माध्यम से दी गई थी। इसके साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह भी किया गया था। लेकिन दोनो जोन के ऑफिसर ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link