दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के स्कूल आने के लिए ‘स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसीजर’ (एसओपी)जारी किया। रविवार को ही दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दाखिले संबंधित मामलों के लिए स्कूल आने की अनुमति दी थी।
दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। जो छात्र स्कूल आना चाहते हंै उसको अपने माता-पिता से सहमति पत्र लेकर आना होगा। इसके अलावा आॅनलाइन कक्षा जारी रहेंगी, जो छात्र आॅनलाइन क्लास जारी रखना चाहते हैं उनको ऐसा करने की अनुमति रहेगी। छात्रों को कहा गया है कि वह अपनी बुक, कॉपी या स्टेशनरी साझा ना करें। किसी भी लक्षण वाले छात्र या शिक्षक को स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आठ अगस्त को 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया और बोर्ड परीक्षा से जुड़ी प्रयोगात्मक गतिविधियों के लिए स्कूल जाने की अनुमति दे दी थी। साथ ही कहा था कि स्कूल परिसरों में चल रहे स्वास्थ्य जांच शिविर बहाल किए जा सकते हैं।
शिक्षा निदेशालय के एसओपी में कहा गया, ‘‘स्कूल आने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों से लिखित में इसकी अनुमति प्राप्त करनी होगी। अगर विद्यार्थी स्वास्थ्य संबंधी सेवा के लिए स्कूल जाता है तो उसके साथ माता-पिता या अभिभावक होने चाहिए। विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और ऐसे में उन छात्रों को आॅनलाइन कक्षाओं की अनुमति दी जा सकती है।’’
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link