Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: दुनियाभर में फैल रही महामारी कोरोना से लड़ने में डॉक्‍टर, नर्स और मेडिकल स्‍टाफ ही हमारी उम्‍मीद हैं। ऐसे में हर देश अपने डॉक्‍टर्स और पूरे मेडिकल स्‍टाफ को उनकी सेवाओं के लिए धन्‍यवाद दे रहा है। मगर इसके साथ ही कई और सर्विस के लोग भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। गूगल ने भी आज डूडल के माध्‍यम से दुनियाभर में COVID19 से लड़ रहे प्रोफेश्‍नल्‍स का शुक्रिया अदा किया है। इसके लिए गूगल ने एक बार फिर डूडल तैयार किया है और लॉकडाउन के दौरान भी ड्यूटी कर रहे एसेंशियल सर्विसेज़ के लोगों को आभार व्‍यक्‍त किया है।

अपने डूडल में गूगल हर दिन एसेंशियल सर्विस से जुड़े हर व्यक्ति को शुक्रिया कह रहा है। आज के डूडल में पैकिंग, शिपिंग और डिलिवरी वर्कर्स को थैंक यू कहा गया है जो ऐसे मुश्किल समय में भी अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर हमारे लिए जरूरत का सामान पहुंचाने में लगे हैं। डूडल के बीचों बीच दिल बनाकर गूगल ने अपना आभार व्‍यक्‍त किया है। ऐसा करना क्‍यों जरूरी है और ये क्‍यों खास है, ये सब जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle:


Source link