Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: आज गूगल ने खास डूडल बनाया है। आज का डूडल उन योद्धाओं को समर्पित है जो कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं। मतलब कोरोना वॉरियर्स को गूगल ने आज डूडल के माध्यम से धन्यवाद बोला है। जब आप गूगल खोलेंगे तो आपको Google एक नए अंदाज में लिखा दिखाई देगा। Google में पहले G के पैर लगे हैं। दूसरे वाले O और g के ऊपर लाल रंग का दिल बना है। इसके अलावा आखिर में e को तो पूरा ही बदल दिया है। इसके माध्यम से गूगल ने लिखा है To all doctors, nurses, and medical workers, thank you.
जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे तो गूगल सर्च बार में thank you coronavirus helpers लिखा हुआ एक नया पेज खुल जाएगा। इस बार का डूडल उन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए है जो अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए हैं। इस डूडल में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को उनके इस काम के लिए धन्यवाद किया गया है।
Live Blog
Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle:
Source link