बिहार में शुक्रवार को हुए पेपर लीक के बाद अब बिहार राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अंग्रेजी का पेपर लीक होने की भी बात कही है। उन्होंने ट्विटर पर नीतिश सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘ नीतीश जी,कितना आइना दिखाऊँ? स्क्रीनशॉट में देखिए कल English पेपर की सेकंड सिटिंग का पेपर हमारे पास दोपहर 1:13 बजे आ गया था और वही प्रश्न पत्र परीक्षा में था?किसे दोष देंगे? विपक्ष या पत्रकार?ये अधिकारी आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे?आप इन्हीं भ्रष्ट अधिकारियों की सरेआम पीठ ठोंकते है।’
बता दें कि, शुक्रवार 19 फरवरी को बिहार बोर्ड 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया था जिसका मुद्दा तेजस्वी यादव ने विधानसभा में उठाया था। इस मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है।

इसके अलावा, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा स्थगित कर दी है। बिहार के सिवान जिले में केवल तीन केंद्रों के लिए परीक्षा स्थगित की गई है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि अंग्रेजी के पेपर के लिए परीक्षा 9 मार्च को फिर से आयोजित की जाएगी।

तीन परीक्षा केंद्रों में छात्रों के लिए प्रश्न पत्र- अनुगुर नारायण उमाशंकर सिंह महिला कॉलेज, एसबी हाई स्कूल, और सिवान जिले में उमा शंकर हाई स्कूल, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, महाराजगंज शाखा के स्ट्रांग रूम में रखे गए थे। परीक्षा के दिन, तकनीकी समस्या के कारण स्ट्रांग रूम का ताला नहीं खोला जा सका। नतीजतन, परीक्षा सिवान के तीन केंद्रों में आयोजित नहीं की गई और 9 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।

रिपोर्टों के अनुसार, सिवान में तीन केंद्रों पर परीक्षा की पहली पाली में लगभग 2380 छात्र पंजीकृत थे। एसबी हाई स्कूल केंद्र में कुल 1143 छात्र, अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला कॉलेज में 641 और उमाशंकर हाई स्कूल में 596 छात्र शनिवार को अंग्रेजी की पहली पाली में उपस्थित हुए। उन्हें 9 मार्च को अंग्रेजी के पेपर के लिए परीक्षा देनी होगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link