Sushant Singh Rajput Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर शनिवार को यह खबर आई कि इस मामले में जांच एजेंसी सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सिर्फ इतना ही नहीं, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को भी क्लीन चिट दे दी। इस मामले में सीबीआई का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया था।
वहीं, केस में कोई क्रिमिनल एंगल या षड्यंत्र नहीं पाया गया। इसके अलावा एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज कर दिया। एक्ट्रेस को क्लीन चिट मिलने के बाद अब उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है।
Sikandar Trailer OUT: दमदार एक्शन-जबरदस्त स्वैग ‘सिकंदर’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
शोविक चक्रवर्ती ने किया पोस्ट
रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में शोविक और एक्ट्रेस पहाड़ पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि सत्यमेव जयते (सत्य की ही जीत होती है)। बता दें कि दोनों भाई-बहनों को 2020 में सुशांत की मौत के बाद सामने आए एक कथित ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन पर दिवंगत अभिनेता के लिए ड्रग डिलीवरी करने का आरोप लगाया था। वहीं, सीबीआई ने 6 अगस्त, 2020 को एक एफआईआर दर्ज की। इसमें रिया, उनके माता-पिता, भाई शोविक और दो अन्य लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई अन्य आरोपों में नामजद किया गया। बता दें कि यह जांच एनसीबी की जांच से अलग थी और वह मामला अभी भी लंबित है।

घर में मिला था सुशांत का शव
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की। फैंस यह खबर सुनकर चौंक गए थे और कई लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं, बल्कि उनकी हत्या हुई है।
सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी करियर की बात करें, तो वह ‘काई पो चे’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उनकी लास्ट मूवी ‘दिल बेचारा’ थी, जिसे एक्टर की डेथ के बाद रिलीज किया गया था।
SCREEN: बचपन में अभय देओल से दूरी बनाकर रखते थे सनी देओल और बॉबी, एक्टर ने बताया क्या थी वजह
Source link