
Mehul Choksi Belgium: भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को लेकर बड़ी जानकारी यह सामने आई है कि वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम में रह रहा है। न्यूज़ पेपर एसोसिएटेड टाइम्स के मुताबिक, भारत ने बेल्जियम से चोकसी के प्रत्यर्पण की पहल करने का अनुरोध किया है हालांकि इसकी भारत की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।
इससे पहले चोकसी के बारे में कहा जाता था कि वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अपने इलाज की वजह से वह इन देशों को छोड़कर बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है। बताना होगा कि मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक से 13850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में सीबीआई और ईडी की लिस्ट में वांटेड है।
मेहुल चोकसी बेल्जियम में “F residency card” पर रह रहा है। हीरों के इस व्यापारी को यह कार्ड 15 नवंबर, 2023 को मिला था। उसकी पत्नी प्रीति चोकसी मूल रूप से बेल्जियम की ही रहने वाली हैं।
‘पाकिस्तान पड़ोसी देशों के बीच दुश्मनी का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा’
एसोसिएट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चोकसी ने बेल्जियम में रहने के लिए आवेदन करने तथा भारत की ओर से प्रत्यर्पण का विरोध करने के लिए फर्जी कागजातों का इस्तेमाल किया। मेहुल चोकसी ने अभी तक अपनी भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है।
अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने अपनी भारत और एंटीगुआ की नागरिकता को छुपाते हुए बेल्जियम के अफसरों को फर्जी दस्तावेज दिखाए। अखबार की रिपोर्ट यह भी कहती है कि मेहुल चोकसी एक बड़े कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए स्विटजरलैंड जा सकता है।
दिल्ली के स्पीकर ने MCD में मनोनीत किए 14 विधायक, क्या BJP को इसका फायदा मिलेगा?
लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी
मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर आरोप है कि इन दोनों ने फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का इस्तेमाल कर पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का गबन किया। नीरव मोदी इन दिनों लंदन की जेल में बंद है और वह भारत में अपने प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘लोग नहीं, नेता होते हैं जातिवादी’, गडकरी बोले- होड़ लगी है कौन ज्यादा पिछड़ा है
Source link