Success Story Mohammed Mazhar: कामयाबी एक मौके की मोहताज होती है। बड़े सपने देखने वाले ही अक्‍सर कुछ बड़ा कर जाते हैं। बॉलिवुड की टॉप हिरोइन सोनम कपूर, तापसी पन्‍नू, कृति सेनॉन और समांथा प्रभु आज जिस डिज़ायनर के कपड़े पहनती हैं, वे कभी यूपी के रहने वाले एक स्‍टूडेंट थे। फैशन के प्रति उनका लगाव उन्‍हें चंडीगढ़ से मुम्‍बई ले गया और आज मोहम्‍मद मज़हर इंडस्‍ट्री के टॉप डिज़ायनर्स में से एक हैं।

जब मोहम्मद मज़हर ने फैशन की पढ़ाई के लिए अपना होमटाउनसहारनपुर छोड़ा था, तब उनकी आंखों में बड़े सपने थे। INIFD चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन करने के बाद, उन्हें 2018 में पहला बड़ा ब्रेक मिला। इस साल उन्‍हें लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) में अपने जेननेक्स्ट (GenNext) कार्यक्रम के तहत अपना कलेक्‍शन शोकेस करने का मौका मिला।

ठीक एक साल बाद, उनके डिजाइन अनुष्‍का शर्मा, सोनम कपूर, तापसी पन्नू, स्‍वरा भास्‍कर, सना खान और कृति समेत कई अभिनेताओं और हस्तियों द्वारा पहने गए हैं। अपने इस सफर के बारे में मज़हर बताते हैं कि अपने शुरूआती दौर में एक ड्रेस को तैयार करने में उन्‍होनें 200 रुपए खर्च किए थे। गौर करने वाली बात है कि आज उनके द्वारा डिजायन की गई एक ड्रेस की कीमत 50 लाख रुपए तक है।

अपने कलेक्‍शन ‘धोबी घाट’ की सफलता के बाद मज़हर ने एक इमर्जिंग डिज़ायनर के तौर पर अपना नया कलेक्‍शन रफूगर शोकेस किया, जिसके बाद इंडस्‍ट्री के टॉप डिजायनर्स में उनका नाम शामिल हो गया। अपनी सिंपल आर्ट के लिए मशहूर मज़हर आज फैशन की पढ़ाई कर रहे कई स्‍टूडेंट्स के लिए इंस्पिरेशन हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link