Sub Inspector Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35700 रुपए से 113100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा

Sub Inspector Recruitment 2021: जम्मू कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार JKSSB SI Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssbjk.org.in पर 10 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू की जा चुकी है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से जम्मू और कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर के कुल 800 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ओएम कैटेगरी के 400 पद, एससी कैटेगरी के 64 पद, एसटी कैटेगरी के 80 पद, ओएससी कैटेगरी के 32 पद, एएलसी कैटेगरी के 32 पद, आरबीए कैटेगरी के 80 पद, पीएसपी कैटेगरी के 32 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 80 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 सी के तहत 35700 रुपए से 113100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

Indian Air Force Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

जम्मू कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 5’6 फुट होनी चाहिए। जबकि, महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5’2 फुट होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं‌।

Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Jammu Kashmir SI Recruitment 2021 के लिए 10 दिसंबर 2021 तक जम्मू कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल ssbjk.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।


Source link