SSLC Result 2020 Karnataka, KSEEB Board SSLC 10th Result 2020 at Karresults.nic.in, kseeb.kar.nic.in, kar.nic.in: कर्नाटक में इस साल करीब 8.5 लाख छात्रों ने एसएसएलसी (कक्षा 10वीं) की परीक्षा दी थी, जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने जानकारी दी थी कि सेकंड्री स्कूल लेवल सर्टिफिकेट (SSLC) एग्जाम रिजल्ट सोमवार, 10 अगस्त को दोपहर 03 बजे के बाद किसी भी समय जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्‍ट तय समय पर घोषित कर दिए गए और रिजल्‍ट चेक करने का लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। 10वीं के रिजल्ट कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in, kseeb.kar.nic.in और kar.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किए गए हैं।

Karnataka SSLC 10th Result 2020 Check Here

बता दें कि, इस साल छात्रों ने कोरोनाकाल के तनाव के बीच 25 जून से 05 जुलाई तक परीक्षा दी थी। हालांकि कांग्रेस और JD (S) ने अपनी तरफ से परीक्षाएं आयोजित करने का विरोध भी किया था लेकिन सरकार ने दिशा-निर्देश और सावधानियों का पालन करते हुए परीक्षाएं करा दीं। इस साल पिछले परिणाम से अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद की जा रही है। 2019 में कुल पास प्रतिशत 73.7 प्रतिशत था। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 79.59 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 68.46% रहा था।

KSEEB Karnataka 10th Result 2020 LIVE: Check Here


Source link