SSC SI ASI Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, CAPFs और CISF में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार SSC CPO PET Result एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC SI Physical Exam 2019 में कुल 5954 उम्मीदवार योग्य हैं। चयनित उम्मीदवार अब चरण 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। SSC CPO पेपर 2 की तारीख और एडमिट कार्ड की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट देखते रहें। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, SSC SI PET 45923 के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें से 30218 उम्मीदवार अनुपस्थित थे, 9751 योग्य नहीं हैं जबकि 83 उम्मीदवारों को PET/PST से छूट दी गई है।

SSC SI ASI PET PST Result 2019: ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब उम्मीदवारों के सामने एक एक पीडीएफ आ जाएगी।
स्टेप 4: उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की जाँच करें
स्टेप 5: SSC CPO Physical Result PDF डाउनलोड करें।

SSC CPO exam 23 नवंबर 2020 से 8 दिसंबर 2020 तक सीएपीएफ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसएससी ने CISF exam 2019 के माध्यम से दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सहायक उप-निरीक्षक के 1557 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। SSC CPO Phase 1 Exam के लिए कुल 8,20,683 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link