SSC New Exam Calender: SSC, कर्मचारी चयन आयोग ने पहले जारी की गईं कुछ एग्जाम्स की तारीखों को बदल दिया है। यह बदलाव राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण किया गया है। नए शेड्यल के मुताबिक नियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) एग्जामिनेशन 2020 के पेपर-1 का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च 2021 के बीच होगा। पहले के कैलेंडर के मुताबिक पेपर-1 22 मार्च से 25 मार्च के बीच होना था। दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर एवं सीआईएसएफ में एएसआई 2019 के पेपर-II का आयोजन 8 मई 2021 को होगा जो कि पहले 26 मार्च 2021 को होने जा रहा था। नोटिस के मुताबिक स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की नई तिथि का ऐलान बाद में किया जाएगा।

सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के टीयर-1 का आयोजन पहले की तरह 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के बीच होगा। लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्र चुना है, उनकी परीक्षा 21 मई और 22 मई 2021 को होगी। दूसरे चरण में केवल वे छात्र शामिल होंगे जो जिन्होंने एग्जाम सेंटर में पश्चिम बंगाल का विकल्प भरा है। एसएससी ने यह भी कहा कि 21 मार्च को होने वाली जूनियर इंजिनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्टेक्ट्स) एग्जामिनेशन (पेपर-II) 2019 परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

SSC ने 07 अक्टूबर 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर जारी किया था। जिसमें 01 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक आयोजित होने वाले परीक्षा तारीखों की घोषणा की गई थी। आयोग ने इनमें से मार्च और अप्रैल 2021 में होने वाली परीक्षा तारीखों को बदला है। यह फैसला कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) के मद्देनजर लिया गया है। एसएससी का एग्जाम कैलेंडर चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/ImportantNotice_18032021.pdf ये है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link