UMANG App for SSC Notifications: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवार अब परीक्षा से जुड़ी सभी डीटेल्‍स जैसे एग्‍जाम कैंलेंडर, नोटिस, रिजल्‍ट जैसे अलर्ट अपने मोबाइल पर ही UMANG ऐप्‍प के माध्‍यम से पा सकते हैं। UMANG एक यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन है जिसपर SSC के सभी एग्‍जाम्स से जुडे़ अलर्ट होस्‍ट किए जाएंगे। आयोग ने निम्नलिखित मॉड्यूल बनाये हैं- लेटेस्‍ट न्यूज़, एग्‍जाम नोटिस, परीक्षाओं के परिणाम, परीक्षा कैलेंडर, भर्तियों की जानकारी आदि।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवार Google Play Store (Android) या iTunes App Store (Apple) पर जा सकते हैं और अपने मोबाइल फोन पर एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए download UMANG ऐप टाइप कर सकते हैं। 2017 में लॉन्च किया गया UMANG ऐप विभिन्न सरकारी सेवाओं जैसे गैस बुकिंग, आधार, फसल बीमा, ईपीएफ और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए एक कॉमन प्‍लेटफॉर्म है।

आयोग ने जूनियर इंजीनियर (JE), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा पेपर- II और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2018 की टियर- III परीक्षा और टियर- I के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाओं के रिजल्‍ट्स की डेट को फिलहाल को टाल दिया है।

MTS और CGL 2018 के लिए रिजल्‍ट क्रमशः 30 अप्रैल और 08 मई को घोषित किए जाने थे, जबकि CGL 2019 परिणामों के लिए कोई तारीख घोषित नहीं की गई थी। इसी प्रकार, SSC JE परीक्षा का परिणाम 09 अप्रैल को जारी किया जाना था, जैसा कि आयोग द्वारा पहले निर्धारित किया गया था। देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते आयोग ने इस सभी तिथियों को फिलहाल स्‍थगित कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। जनसत्‍ता टेलीग्राम पर भी है, जुड़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें।




सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link