Staff Selection Commission ने Assam rifles examination 2018 के लिए रिवाइज्ड वेकेंसी लिस्ट जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1,10,909 पद हैं। इसमें पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 50,699 पद और महिला कैंडिडेट्स के लिए 60,210 पद हैं। मेल कैटेगरी में पदों की बात करें तो 14,436 पद बॉर्डर सिक्योरिटी (BSF) फोर्स में, 7,266 पद सेंट्रल इंडस्ट्री सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में, 13,769 पद सीआरपीएफ में, एसएसबी में 8,931 पद, आईटीबीपी में 2,841 पद, एआर में 3,076, एनआईए में 8 और एसएसएफ में 372 पद खाली हैं।

फीमेल कैटेगरी की बात करें तो महिला वर्ग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 16,984, सीआईएसएफ (CISF) में 8073, सीआरपीएफ (CRPF) में 15,824, एसएसबी (SSB) में 10,956, आईटीबीपी (ITBP) में 3,342, एआर (AR) में 4,076, एनआईए (NIA) में 8, एसएसएफ (SSF) में 447 पद हैं। स्टेट वाइज वेकेंसी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मौजूद हैं। सीएपीएफ में एसआई (जीडी) और असम राइफल्स में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए, उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

CISF में असिस्टेंस सब इंस्पेक्टर के पद के लिए, उम्मीदवारों को वेतन 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक मिलेगा। SSC पूरे देश में असम राइफल्स में कांस्टेबल (GD) IN CAPFs, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: टीयर- I (कंप्यूटर आधारित उद्देश्य परीक्षण), टीयर- II (डिस्क्रिप्टिव पेपर)। जो अभ्यर्थी परीक्षा को क्लियर करेंगे उन्हें फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET / PST) के लिए इंटरव्यू के बाद आना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link