SSC Phase 7 Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मंगलवार 18 फरवरी 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर Phase 7 परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। हालांकि, रिजल्ट पहले आज जारी किए जाने की उम्मीद थी मगर अप्रत्याशित कारणों से इसमें देरी हुई। SSC ने आज देर शाम एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, “अप्रत्याशित कारणों के कारण, चयन पोस्ट परीक्षा (चरण -7), 2019 की लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग द्वारा 18.02.2020 को घोषित किया जाएगा।”
SSC Phase 7 Result 2019: इन स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप 1: स्टेप के आधिकारिक पोर्टल ssc.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: होमपेज पर, “SSC Phase 7 Result 2019” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
स्टेप 4: आपका SSC Phase 7 Result 2019 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें तथा एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने के बाद, उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं तथा इसे डाउनलोड कर सकते हैं। SSC ने 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2019 तक चरण VII भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किया था। चरण VII परीक्षा की आंसर की 30 अक्टूबर, 2019 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 1 नवंबर 2019 तक आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने के लिए समय दिया गया था।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link