SSC New Revised Schedule 2020-21, Sarkari Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने फिर से कई भर्तियों की परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। आयोग ने अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में फेरबदल करते हुए नई तारीख जारी की हैं। बुधवार, 07 अक्टूबर को जारी एसएससी के नए नोटिफिकेशन में जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर-1 से लेकर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेश 2019 (CGL Exam 2019) और स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ एग्जामिशन, 2019 समेत पांच भर्तियों की परीक्षा तारीख को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा, (CHSLE) -2019 टियर -1 की अनुसूची में कोई बदलाव नहीं होगा।
दरअसल, स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने ये बदलाव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में (Bihar Assembly Elections 2020) के मद्देनजर किए हैं। बिहार में अक्टूबर- नवंबर, 2020 में चुनाव होने हैं और एसएससी की जिन भर्ती परीक्षा की तारीखों को बढ़ाया गया है उनके सेंटर बिहार में भी हैं। SSC परीक्षा संशोधित कैलेंडर 2020-21 आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उम्मीदवार इन परीक्षाओं से संबंधित अधिक विवरणों की जांच करने के लिए ssc.nic.in पर जा सकते हैं।
1. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और क्वान्टिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट) परीक्षा, 2019 पेपर-1 (सीबीई) 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर को आयोजित है। लेकिन जिन उम्मीदवारों का एग्जाम सेंटर बिहार है उनकी परीक्षा जो अब 11 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी।
2. कंबाइंड ग्रुजएट लेवल एग्जामिनेशन 2019 (CGL) टीयर-2 (सीबीई) की परीक्षा 02 नवंबर से 05 नवंबर को होनी थी जो अब 15 नवंबर से 18 नवंबर को होगी।
3. SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज VIII/2020 की परीक्षा 6 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित होनी थी लेकिन जिन उम्मीदवारों का सेंटर बिहार में है उनकी परीक्षा 14 दिसंबर 2020 को होगी। जबकि बाकी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम डेट में कोई बदलाव नहीं होगा।
4. स्टेनोग्राफर Grade ‘C’ & ‘D’ 2019 की परीक्षा 16 नवंबर से 18 तक चलने वाली थी लेकिन संशोधित कैलेंडर के मुताबिक ये परीक्षा अब 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक होगी।
5. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और क्वान्टिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट) परीक्षा, 2019 पेपर-2 अब 31 जनवरी 2021 के बजाए 21 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link