SSC New Notification 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD 2021 नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया है जो मई 2021 के पहले सप्ताह में जारी होने वाली थी। SSC GD 2021 Notification जारी होने की नई तिथि कोरोना वायरस की स्थिति के आकलन करने के बाद आयोग द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

SSC GD Recruitment 2021 के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) असम राइफल्स के पद को भरने के लिए की जाएगी।

SSC GD Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष (संभाविच) के बीच होनी चाहिए। SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 02 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक निर्धारित कंप्यूटर आधारित SSC GD Constable Exam के लिए बुलाया जाएगा।

SSC GD 2021 Recruitment 2018 के बाद होने जा रही है। 2018 में, SSC GD भर्ती 60210 रिक्तियों को भरने के लिए की गई थी। अंतिम परिणाम जनवरी 2021 के महीने में घोषित किया गया था जिसमें कुल 55915 उम्मीदवारों (पुरुष -47582, महिला -8333) कांस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) के पद के लिए चयन किया गया है। उम्मीदवारों लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर वन और SSC CHSL Tier-1 के पेपर को भी स्थगित कर दिया है। स्थगित की गई SSC CGL के एग्जाम 29 मई से 7 जून, 2021 को होनी थी वहीं SSC CHSL Tier-1 की परीक्षा 21 मई और 22 मई, 2021 को होनी थी।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link