SSC GD Constable Notification 2021: स्टाफ सेलेस्क्शन कमीशन (SSC) जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) के पद पर भर्ती के लिए अगले हफ्ते तक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यह नोटिफिकेशन मई के पहले हफ्ते में जारी होने वाला था लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इसे 7 मई को स्थगित कर दिया गया था। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के आधिकारिक टि्वटर हैंडल के अनुसार भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 10 जून से 15 जून के बीच जारी कर दिया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं में 50% अंक के साथ पास होना चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे SSC GD Constable Exam 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन:
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं और फिर ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद कॉन्स्टेबल कैटेगरी के तहत ‘Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। अब नए यूज़र के रूप में लॉगिन करें।
स्टेप 4: अब आप सारी आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 5: परीक्षा से जुड़े अतिरिक्त जानकारी भी भरें।
स्टेप 6: सभी जानकारी भरने के बाद अपनी फोटो और साइन की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
स्टेप 7: इसके बाद आवेदन शुल्क जमा भरें।
स्टेप 8: अब सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) गृह मंत्रालय द्वारा तैयार की गई रिक्रूटमेंट स्कीम के तहत 2 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 तक सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), सेंट्रल पुलिस रिज़र्व फोर्स ( सीआरपीएफ), इंडो तिब्बेतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए), सेक्रेट्रिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए ओपन एग्जाम आयोजित करेगा।
Source link