SSC Exam Result 2021: इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC Exam Result 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2020 टियर 1, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2019 टियर 2 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2018 के फाइनल रिजल्ट सहित अन्य कई परीक्षाओं के परिणाम की तारीख घोषित कर दी है। इन परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस चेक कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, SSC CHSL 2020 Tier 1 का परिणाम 30 नवंबर को जारी किया जाएगा। जबकि, SI in Delhi Police and CAPFs Exam, 2018 का फाइनल रिजल्ट, SSC CHSL 2018 का फाइनल रिजल्ट और SSC CHSL 2019 Tier 2 का रिजल्ट 30 सितंबर 2021 को घोषित किया जाएगा। इसके अलावा SSC CGL 2020 Tier 1 का रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

MPSC Result 2020: एमपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, इतने कैंडिडेट्स ने पास की परीक्षा, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

बता दें कि आयोग द्वारा सीएचएसएल टियर 1 की परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 12 अप्रैल से 19 अप्रैल और फिर 4 अगस्त से 12 अगस्त 2021 तक आयोजित की गई थी। इस प्रक्रिया के माध्यम से केंद्रीय विभागों में कुल 4726 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने हाल ही में नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तारीख भी जारी की है। नोटिस के अनुसार, सीएचएसएल 2019 के स्किल टेस्ट का आयोजन 3 नवंबर 2021 को किया जाएगा। जबकि, सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए दूसरा पेपर 8 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 11 नवंबर से 15 नवंबर तक और कांस्टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

UPSC: लगातार चार बार परीक्षा में असफल होने वाली ममता ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में किया टॉप


Source link