SSC Exam Date Notice 2022: सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर यह नोटिस चेक कर सकते हैं।

SSC Exam 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (Combined Graduate Level) और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (Combined Higher Secondary Level) टियर 1 एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर यह महत्वपूर्ण नोटिस चेक कर सकते हैं।

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा (CGL Tier 1 Exam 2022) 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल टियर 1 परीक्षा (CHSL Tier 1 Exam 2022) 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित होगी। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।

How to download SSC CGL and CHSL Tier 1 Exam Notice 2022

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Important Notice – Schedule of Examination’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने परीक्षा नोटिस का पीडीएफ खुल जाएगा।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित SSC CGL Tier 1 Exam और SSC CHSL Tier 1 Exam 2022 में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.50 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।




Source link