SSC Exam Notice 2021: जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वह स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं।
SSC Exam Notice 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के अलावा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इसके अलावा आयोग ने Combined Higher Secondary (10+2) Level Exam 2019 के स्किल टेस्ट और SI in Delhi Police and CAPFs Exam 2020 के दूसरे पेपर की तारीख भी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था, वह अब स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीएचएसएल 2019 के स्किल टेस्ट का आयोजन 3 नवंबर 2021 को किया जाएगा। जबकि, सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए दूसरा पेपर 8 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 11 नवंबर से 15 नवंबर तक और कांस्टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
Teachers Recruitment 2021: प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद रिक्त, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी
बता दें कि SSC GD Constable Exam 2021 के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को ही रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
UPSC: दूसरे प्रयास में टॉप करने वाली तेजस्वी परीक्षा के लिए देती हैं यह महत्वपूर्ण सलाह
Source link