SSC Exam Calendar 2021: स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने कोरोना के कारण इस दौरान होने वाले एग्जाम्स को स्थगित कर दिया है। अब इन एग्जाम्स को या तो अगले आदेश तक टाल दिया गया है या फिर नई तारीख दे दी गई हैं। एसएससी ने SSC CGL, SSC CHSL, SSC JE, SSC MTS, SCC CPO, SSC JHT, SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी, एसएससी कांस्टेबल जीडी एवं एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2021 के लिए नए अपडेट दिए हैं। एसएससी ने साल 2021 के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर एग्जामिनेशन कैलंडर जारी किया है।

कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में समूह “बी” और समूह “सी” पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 आयोजित करेगा। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा में चार चरण होते हैं, जहां विभिन्न पदों की आवश्यकता के आधार पर प्रत्येक चरण को क्लियर करना होता है।

SSC CPO 2019 Paper-II को पॉस्टपॉन्ड कर दिया गया है। यह 26 मार्च से 8 मई 2021 के बीच होना था। SSC Stenographer 2020 के एग्जाम को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। SSC CHSL 2020 Tier I को 2 से 19 अप्रैल के बीच तक आयोजित किया जाना था जिसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। SSC CGL 2020 Tier I 29 मई से 7 जून तक निर्धारित है। SSC CPO 2020 Paper-II 12 जुलाई को आयोजित होना है। SSC MTS Paper-I 1 से 20 जुलाई तक आयोजित होना है। SSC Constable 2020 (GD) का पेपर 2 से 28 अगस्त तक आयोजित होना है। SSC का पूरा कैलेंडर देखने का डायरेक्ट लिंक ये https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/calender2019_25012019.pdf है।





Source link