SSC Exam Calendar 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 06 अगस्त, 2021 को Combined Graduate Level Examination-2019, Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2020, Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2020 और Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination, 2019 की तिथियों की घोषणा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर कर दी हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार Combined Graduate Level Examination-2019 का स्किल टेस्ट का आयोजन 15 और 16 सितंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। वहीं Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2020 का पेपर – II के पेपर का आयोजन 26 सितंबर, 2021 को किया जाएगा।
Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination के पेपर – I का आयोजन 5 अक्तूबर, 2021 से 20 अक्तूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination, 2019 का स्किल टेस्ट 21 अक्तूबर, 2021 और 22 अक्तूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार एग्जाम की डेट और अन्य जानकारियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय समय पर चेक करते रहें। शेड्यूल मौजूदा कोविड -19 स्थितियों और कोविड -19 महामारी से निपटने के संबंध में समय-समय पर जारी किए गए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार है।
इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने तीन क्षेत्रों के लिए सीजीएल एग्जाम 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश रीजन, सेंट्रल रीजन, नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 13-24 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link