SSC CPO SI Result 2021 announced: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 (CAPFs) के सब-इंस्पेक्टर के लिए पेपर 1 के परिणाम की घोषणा कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो एसएससी सीपीओ एसआई पेपर 1 के लिए उपस्थित हुए थे, अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और बाकी जरूरी डीटेल्स के जरिए PST/PET के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं।

SSC CPO SI पेपर-1 में कुल 28189 उम्मीदवारों ने क्वॉलीफाई किया है। जिसमें महिलाओं की संख्या कुल 2239 है। इनमें एससी की 433, एसटी 186, ओबीसी 663, ईडब्यूलएस 319 और यूआर कैटेगरी की 638 महिलाएं शामिल हैं। जबकि पुरुष उम्मीदवारों की कुल संख्या 25962 है, जिसमें एससी 4781, एसटी 2473, ओबीसी 7908, ईएसएस 2909, ईडब्यूलएस 3409 और यूआर कैटेगरी की 4482 उम्मीदवार शामिल हैं।

ये सभी उम्मीदवार अब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) या फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) में उपस्थित होंगे। हालांकि, आयोग ने पीईटी या पीएसटी की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी गई है।

पेपर-1 में पास या फेल होने वाले सभी उम्मीदवारों के मार्क्स आयोग अपनी वेबसाइट पर 03 मार्च 2021 को अपलोड कर सकता है। व्यक्तिगत अंक (individual marks) चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। जबकि अंतिम उत्तर कुंजी (SSC CPO SI Final Answer key 2021) 05 मार्च 2021 से 04 अप्रैल 2021 के बीच अपलोड की जा सकती है।

बता दें कि, आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2020 परीक्षा (पेपर- 1), नवंबर, 23 नवंबर 2020 से नवंबर, 25 2020 के बीच परीक्षा आयोजित की थी। उत्तर कुंजी उम्मीदवारों के साथ 21 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी। इस भर्ती अभियान के लिए SSC सब इंस्पेक्टर परिणाम जारी किया गया है, जो दिल्ली पुलिस के साथ ही CRPF, CAPF, BSF, CISF, SSB और ITBP में सब-इंस्पेक्टर पद की कुल 1564 रिक्तियों को भरने के लिए शुरू किया गया था। इन रिक्तियों को भरने के लिए आखिरी चयन क्रमशः पेपर 1 और 2 में उम्मीदवारों द्वारा किए गए कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link