SSC CPO Paper 1 Result 2019-2020 and Paper-2 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, शुक्रवार (14 फरवरी 2020) को केंद्रीय पुलिस संगठन (Central Police Organisation, CPO) पेपर-1 परीक्षा के परिणाम किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं। जो उम्मीदवार सीपीओ पेपर-1 की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली पुलिस SI, CAPFs और CISF में ASI परीक्षा, 2019 (पेपर- I) के परिणा 14 फरवरी 2020 को जारी कर दिए जाएंगे, जिसकी सूचना का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर 13 फरवरी को भी जारी किया गया था। पेपर-1 में क्लॉलिफाई होने वाले उम्मीदवारों को SSC CPO पेपर 2 परीक्षा में शामिल होना होगा, जोकि आयोग द्वारा रविवार, 21 जून 2020 को आयोजित की जाएगी।
SSC CPO पेपर 1 परीक्षा के परिणाम चेक करने का तरीका
चरण 1) आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2) होम पेज पर, रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3) SSC CPO परिणाम पीडीएफ एक नए पेज पर खुलेगा।
चरण 4) परिणाम की पीडीएफ लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें
चरण 5) उम्मीदवार भविष्य के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लें।
बता दें कि, जो उम्मीदवार SSC SI परीक्षा 2019-20 में क्वॉलिफाई करेंगे, वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए उपस्थित होंगे जो शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा (PET) होगी। पेपर 2 में अंग्रेजी भाषा और समझ पर सवाल होंगे। इसमें 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। एग्जाम पूरा करने के लिए केवल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इन्हें, 16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगानी होगी (महिला के लिए 18 सेकंड), 6.5 मिनट (महिला के लिए 4 मिनट) में 1.6 किमी की दौड़, लंबी कूद 3.65 मीटर की होगी (महिला के लिए 2.7 मीटर), हाई जंप 1.2 मीटर (महिलाओं के लिए 0.9 मेट्रिन) और केवल पुरुषों के लिए शॉट पुट 3 में 4 मीटर, जिनके लिए 3-3 मौके दिए जाएंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link