SSC CPO CAPF SI Delhi Police Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीएपीएफ (CAPF) द्वारा आयोजित SSC CPO सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) 2019-20 फिज़िकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) और फिज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। इस टेस्ट में कुल 5,871 उम्मीदवार सफल रहे। आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए आयोजित सीआईएसफ (CISF) परीक्षा 2019 पेपर 1 का रिजल्ट 14 फरवरी 2020 को जारी किया गया था। जिसमें कुल 45,923 उम्मीदवार पास हुए थे। जिसमें से 41,888 पुरुष और 4,035 महिला उम्मीदवार शामिल थे।
इसके बाद नोडल सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स द्वारा 45,923 उम्मीदवारों का फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट/फिज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट आयोजित किया गया था। इसमें कुल 5,871 उम्मीदवारों ने टेस्ट क्वालीफाई किया है। जबकि 9,751 उम्मीदवार असफल रहे। वहीं, टेस्ट के दौरान 30, 218 उम्मीदवार अनुपस्थित थे और 83 उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए छूट दी गई थी।
इस टेस्ट को क्वालीफाई करने वाले और जिन उम्मीदवारों को फिज़िकल टेस्ट के लिए छूट दी गई थी, उन्हें अब पेपर 2 के लिए उपस्थित होना होगा। जिसमें कुल 508 महिला उम्मीदवार होंगी। जबकि, पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 5,446 है। पेपर 2 की परीक्षा तारीख और एडमिशन सर्टिफिकेट से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग और उसके रीजनल ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन चारों फेज़ में यानी फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, फिज़िकल स्टैंडर्ड स्टैंडर्ड टेस्ट, पेपर 2 और मेडिकल एग्जा़मिनेशन में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link