कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CISF परीक्षा 2019 में दिल्ली पुलिस, CAPFs और सहायक उप-निरीक्षकों के पद के लिए आंसर की जारी कर दी है। यह एग्जाम 9 से 13 दिसंबर और 30 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। उत्तर कुंजी ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी आंसर की के खिलाफ 6 जनवरी शाम 5 बजे तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। हर आपत्ति के लिए, उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। यदि आपत्ति को सही पाया गया तो 100 रुपए की राशि नियमानुसार वापस कर दी जाएगी। उम्मीदवार अपनी प्रतिक्रिया पत्र और प्रश्न पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके बाद उठाई गई आपत्तियों का अध्ययन किया जाएगा और उसके बाद एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर जारी होगा। टियर- I परीक्षा को क्लियर करने वालों को टियर- II परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, उसके बाद शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) होगी। सीएपीएफ में एसआई (जीडी) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों को वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक मिलेगा। CISF में सहायक उप-निरीक्षक के पद के लिए, उम्मीदवारों को वेतन 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक मिलेगा।
ऐसे करें डाउनलोड: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा। वहां अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन कर लें। लॉगिन करन के बाद आंसर की आपके डेसबोर्ड पर दिखाई दे जाएगी। अब आप सवाल के नंबर पर क्लिक करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप इसके साथ सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स भी लगा सकते हैं। इसके बाद आपको पेमेंट करके सबमिट कर देना है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link