SSC Constable Result 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 नवंबर से 16 दिसंबर 2020 तक आयोजित की गई थी।
SSC Constable Result 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार SSC Delhi Police Constable Result Notice 2021 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
नोटिस के अनुसार, आयोग ने कुछ कारणों की वजह से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट 15 दिसंबर 2021 को जारी करने का फैसला किया है। इससे पहले इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 31 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जाना था। आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
SI Recruitment: पुलिस सब इंस्पेक्ट और टैक्स इंस्पेक्टर समेत इन पदों पर निकलीं सरकारी नौकरी
How to download SSC Delhi Police Constable Result 2020
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे ‘SSC Constable in Delhi Police Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब आप Delhi Police Constable Result 2020 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
CTET Admit Card 2021: सीटेट 2021 के एडमिट कार्ड, कैंडिडेट्स को इन बातों का रखना है ध्यान
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 5846 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कांस्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपए से 69,100 रुपए का वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 नवंबर से 16 दिसंबर 2020 तक आयोजित की गई थी। जबकि, आयोग ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट 15 मार्च को जारी किया था। इसके अनुसार कुल 67740 उम्मीदवार फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए थे। दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 1 अगस्त से 7 सितंबर 2020 तक आवेदन मांगे गए थे। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
Source link