कर्मचारी चयन आयोग ने सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा से 1,09,552 कैंडिडेट्स को सलेक्ट किया गया है। इनमें 15,898 महिला और 93,654 पुरुष कैंडिडेट्स शामिल हैं। 260 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोक दिया गया है। आपको बता दें कि अभी केरल का रिजल्ट रोका गया है। केरल का रिजल्ट आते ही सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की रैंक जारी कर दी जाएगी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल की 60,210 वैकेंसी के लिए 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 के बीच 30,41,284 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) दी थी। इनमें से 5,54,903 अभ्यर्थियों को शीरीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए योग्य घोषित किया गया था। इसके बाद पीईटी/पीएसटी में 1,52,265 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब आखिरकार 1,52,265 में से 1,09,552 का फाइनल सेलेक्शन हुआ है।
कुल 5,54,903 उम्मीदवार जिनमें 77,369 महिलाएं थीं और 4,77,534 पुरुषों ने पीईटी / पीएसटी के लिए आवेदन किया था। फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये – 69,100 रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी। इस परीक्षा के माध्यम से, SSC सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITPP), सशस्त्र में कांस्टेबल (General Duty), सीमा बाल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (General Duty) के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की सिफारिश करेगा। एसएससी जीडी का रिजल्ट चेक करने का ये https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Final_Result_CTGD_2018_21012021_latest_news.pdf डायरेक्ट लिंक है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link