SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कल यानी 24 मई 2022 से एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा देश भर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2022) पहले ही जारी कर चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड किया है। वह कर्मचारी चयन आयोग की क्षेत्रिय वेबसाइट के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022 संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट और क्षेत्रिय वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। परीक्षा 10 जून 2022 तक चलेगी।

SSC CHSL Tier 1 Exam Date 2022: इनका रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्य या वोटर आईडी लेकर जाना होगा। साथ ही दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लेकर जानें होंगे। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें केंद्र में प्रवेश की अनुमित नहीं होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: यह है परीक्षा पैटर्न
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगी। कुछ 100 प्रश्न पूछें जाएंगे और चार खंड होंगे। सभी में 25 प्रश्न रहेंगे। परीक्षा 2022 नंबरों की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय एक घंटे का होगा।

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022 Date :परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
बिना एडमिट कार्ड के केंद्र पर प्रवेश की अनुमित नहीं होगी।
निर्धारित समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।
परीक्षा केंद्र पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जानें की अनुमित नहीं होगी।




Source link