SSC CHSL Recruitment 2017: Staff Selection Commission, एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकंडकरी लेवल रिक्रूटमेंट एग्जाम 2017 की फाइलन वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों के तहत अलग अलग विभागों में खाली पड़े पदों की लिस्ट जारी की गई है। कुल 5,874 पदों पर भर्ती होनी है। इसके तहत जनरल कैटेगरी के 3,241 पद, एससी कैटेगरी के 795 पद, एसटी कैटेगरी के 408 पद इसके अलावा ओबीसी कैटेगरी के 1430 पद खाली हैं। आयोग ने मई में 5,895 पदों की घोषणा की थी। अब इन पदों की संख्या को घटाकर 5,874 कर दिया गया है। हाल ही में एसएससी ने 3,259 खाली पदों की घोषणा की थी।

4 से 26 मार्च, 2018 और 8 जुलाई, 2018 तक दो चरणों में आयोजित सीएचएसएल परीक्षा में कुल 48,404 कैंडिडेट्स पास हुए थे। जो कैंडिडेट्स SSC CHSL examination 2017 में पास हुए थे वह डिपार्टमेंट वाइज वेकेंसी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। LDC और JSA के पद पर नौकरी पाने वालों को 1,900 रुपए के ग्रेड पे के साथ 5,200 से 20,200 रुपए के पे स्केल के मुताबिक सैलरी मिलेगी। जो कैंडिडे्टस PA, SA के पद पर सिलेक्ट होंगे उन्हें 5,200-20,200 रुपए के पे स्केल और 2,400 रुपए के ग्रेड पे के साथ सैलरी मिलेगी। इसके अलावा DEO के पद पर नौकरी पाने वालों को भी 2,400 रुपए के ग्रेड पे के साथ 5,200-20200 रुपए के पे स्केल के मुताबिक सैलरी मिलेगी।

SSC CHSL परीक्षा पूरे देश में LDC, DEO, पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट और कोर्ट क्लर्क कर्मियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: टीयर- I (कंप्यूटर आधारित उद्देश्य परीक्षण), टीयर- II (डिस्क्रिप्टिव पेपर) और टीयर- III (स्किल/टाइपिंग टेस्ट)।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link