SSC CHSL Vacancy, SSC CHSL Notice, SSC CHSL Notification 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

SSC CHSL Notification 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 10+2 (CHSL) एग्जामिनेशन 2021-22 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार SSC CHSL Exam 2021 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 7 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ‌हालांकि, ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2022 निर्धारित की गई है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2022 से शुरु की जा चुकी है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA) और पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी। लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए वेतन लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।‌ विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

लोअर डिवीजन क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा मई 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है। सभी योग्य उम्मीदवार SSC CHSL 10+2 Exam 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 7 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।




Source link