SSC CHSL Exam Postponed 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी है जो कल से यानि 20 अप्रैल 2021 (मंगलवार) को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) पदों के लिए आयोजित होने वाली है। कोरोना वायरस (COVID – 19) के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण यह निर्णय लिया गया है। SSC CHSL परीक्षा स्थगित करने की नोटिफिकेशन 19 अप्रैल 2021 को जारी की गई है।
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक निर्धारित है, उनके लिए SSC CHSL नई परीक्षा डेट, बाद में ssc की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर घोषित की जाएगी। कैंडिडेट समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
SSC CHSL नोटिस मे दिया है कि, “देश भर में COVID-19 मामलों में उछाल के कारण, आयोग ने 20-04-04 के संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तरीय परीक्षा (टियर- I), 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उक्त परीक्षा के शेष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित तिथियों को सूचित किया जाएगा। ”
एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किए गए। SSC CHSL टीयर I परीक्षा 12 अप्रैल से 27 अप्रैल तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली थी। इस परीक्षा के माध्यम से 4726 रिक्तियां भरी जानी हैं, जिसमें LDC / JSA / JPA के लिए 158 रिक्तियां, PA / SA के लिए 3181 और DEO पदों के लिए सात रिक्तियां शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link