SSC CHSL Tier-1 Application Status: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केवल उत्तरी क्षेत्र के लिए अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (CHSL) 2019 एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस रीजन से आवेदन किया है, वे एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। एसएससी ने 3 दिसंबर, 2019 को एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी और 10 जनवरी, 2020 तक रजिस्ट्रेसन चले थे। SSC CHSL टीयर -1 परीक्षा 16 से 27 मार्च, 2020 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

ऐसे चेक करें एप्लीकेशन का स्टेटस: कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.sscnr.net.in/newlook/site/index.html इस वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर आपको CHSL application status चेक करने का लिंक मिल जाएगा। आप उसपर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुल जाएगा। अब जरूरी डिटेल्स डालकर आप अपने एप्लीकेशन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

SSC CHSL 2020 टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया जाएगा। SSC CHSL एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं, वे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड / हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। SSC CHSL टियर -1 परीक्षा 16-27 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) के रूप में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link