SSC CHSL Answer Key 2021: उम्मीदवारों का चयन टियर 1 परीक्षा, टियर 2 परीक्षा और फिर टाइपिंग टेस्ट या स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाता है।

SSC CHSL Answer Key 2020: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL) टियर 1 का आंसर की जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वह कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा में किसी भी गलत जवाब के लिए उम्मीदवार 25 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट और लोअर डिविजन क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा SSC CHSL 2020 Tier 1 Exam 12 अप्रैल से 18 अप्रैल और 4 अगस्त से 12 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गई थी। अब आयोग द्वारा परीक्षा का आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी किया गया है।

How to download SSC CHSL Tier 1 Exam Answer Key 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर SSC CHSL Tentative Answer Key डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 4: अब उम्मीदवार आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

बता दें कि SSC CHSL के लिए उम्मीदवारों का चयन टियर 1 परीक्षा, टियर 2 परीक्षा और फिर टाइपिंग टेस्ट या स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाता है। इसके बाद उम्मीदवारों टियर 1 और टियर 2 परीक्षा मैं प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।


Source link