SSC CHSL Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा 2019-20 या SSC CHSL 2020 परीक्षा 16 मार्च, 2020 से निर्धारित है। टीयर I परीक्षा 16 मार्च, 2020 से 27 मार्च, 2020 तक देश भर में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस और एडमिट कार्ड क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे, जिनके लिंक ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन की स्थिति या एडमिट कार्ड के लिए कोई फाइनल तारीख जारी नहीं की गई है। हालांकि, एसएससी, परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले मतलब 6 मार्च, 2020 तक जारी करना शुरू कर सकता है।

ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है। एप्लीकेशन स्टेटस और एग्जाम की तारीख पहले जारी की जाएंगी। एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। SSC CHSL परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए लोअर डिविज़नल क्लर्क / जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर्स की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। फॉर्म दिसंबर 2019 में जारी किए गए थे। टीयर I क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को टीयर II परीक्षा में उपस्थित होना होगा, जो 28 जून, 2020 के लिए निर्धारित है।

SSC CHSL 2019-20 admit card: How to download: SSC CHSL 2019-20 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ‘download admit card’ का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालना है। इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट्रआउट ले सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App


सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई





Source link